राजेंद्र प्रसाद राय पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित होकर अर्जित कर रहे आय "खुशियों की दास्तां"!

Rajendra Prasad Rai is earning income by benefiting from PM Svanidhi Yojana Happy Tales!
राजेंद्र प्रसाद राय पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित होकर अर्जित कर रहे आय "खुशियों की दास्तां"!
"खुशियों की दास्तां"! राजेंद्र प्रसाद राय पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित होकर अर्जित कर रहे आय "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोविड 19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण व्यवसाय ठप्प होने से परिवार के संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने मे सरकार की महत्वांकांछी राजेंद्र प्रसाद राय के लिए किसी वरदान से कम नही थी।

उन्होने बताया कि मेरी दुकान कालरी स्कूल के पास सड़क पर थी अपनी आजीविका एवं परिवार के पालन पोषण करने रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित कर रहा था परन्तु शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 महामारी के दौरान लॉकडाउन हो जाने के कारण दुकान बंद करनी पड़ी।

लॉकडाउन के दौरान परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया था तथा मुझे एवं मेरे परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा जब शासन से अनुमति मिलने के उपरांत जब दुकान खोलने के प्रावधान हुए तो मैं पुन: अपन दुकान चालू करना चाहता था परन्तु मेरे पास पूंजी ना होने के कारण मैं गतिविधि प्रारंभ करने में असमर्थ रहा।

उन्होने बताया कि तभी पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी मिली। योजना के बारे में जानकारी प्राप्त होने के बाद नगर पालिका उमरिया में मेरा नि:शुल्क पंजीयन किया गया।

पंजीयन के उपरांत अधिकारियों द्वारा मुझझे संपर्क किया गया एवं बैंक में बुलाया गया।

बैंक में शाखा प्रबंधक द्वारा केवाईसी निरिक्षण करने उपरांत पंजीयन कराने के 15 दिवस के अंदर में राशि का हस्तातरंण कर दिया गया।

इस योजना का लाभ पाते ही मैने अपनी दुकान पुन: प्रारंभ कर दी है जिससे मेरी आजीविका पहले जैसे चलने लगी।

योजना से लाभांवित होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तथा नगर पालिका उमरिया का धन्यवाद ज्ञापित किया है। राजेंद्र अब महीने में 6000 रूपये तक की आय अर्जित कर रहे है।

Created On :   30 Aug 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story