- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- म.प्र.जनअभियान परिषद द्वारा "में...
म.प्र.जनअभियान परिषद द्वारा "में कोरोना वॉलेंटियर" अभियान अन्तर्गत जन-जागरण कार्य जारी "में कोरोना वॉलेंटियर"!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन जनअभियान परिषद द्वारा वार्ड-33 में जन-जागरण अभियान प्रारंभ गया। इसके अंतर्गत जयसिंहपुरा, अखंड महाकाल कॉलोनी, बंशीबा का बाड़ा, नृसिंह घाट कॉलोनी, गोंड बस्ती, योगीपुरा, कहारवाड़ी, चौबीस खंबा मार्ग, भेरूपुरा और बाबाजी बस्ती सहित अन्य बस्तियों में घर-घर पहुंच कर लोगों को वेक्सीन लगवाने हेतु समझाईश देकर उसके सकारात्मक प्रभावों को बताकर उन्हें प्रेरित किया गया। इसी के साथ नृसिंह घाट क्षेत्र में विभिन्न आश्रमों में जाकर साधु-संतों से भी वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया गया व लोगों को समझाईश भी दी गई कि विशेष जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें, मास्क अवश्य लगाएं, दूरी बनाकर रखें।
संक्रमित परिवारों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। जो व्यक्ति बीमार है वह वार्ड के निर्धारित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व शासकीय दलो के माध्यम से उचित परामर्श लेकर दवाइयां ले घबराए नहीं। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व कोरोना गाईड लाइन का पूर्णतः पालन करने की अपील भी की गई।
साथ ही बीपीएल की पात्रता से छूट गए परिवारों को अस्थाई पात्रता पर्ची भरने हेतु प्रेरित कर संपूर्ण वार्ड में पात्र जरूरतमंद 180 परिवारों को आवेदन सह घोषणा-पत्र भी दिए गए।
योजना की पूरी जानकारी भी दी गई, जिससे पात्र परिवारों को इस आपदा के समय खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। विकासखंड घट्टिया में शासकीय आयुर्वेद औषधालय में कोरोना टीकाकरण किया गया। इसमें मप्र जनअभियान परिषद की ओर से नि:शुल्क पेरासिटामोल टेबलेट का वितरण किया गया। ग्राम में कोरोना से बचाव हेतु समझाईश दी गई एवं मास्क वितरण किये गये।
Created On :   4 Jun 2021 2:44 PM IST