- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- अंकुर योजना अंतर्गत जनसहभागिता से...
अंकुर योजना अंतर्गत जनसहभागिता से किया गया पौधारोपण!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन हवा, पानी, पेड़-पौधे, जानवर, इंसान आदि ये सब पर्यावरण के ही तत्व हैं। पर्यावरण के बगैर किसी भी प्रकार का जीवन असंभव है। पर्यावरण से ही किसी भी देश की भौतिक परिस्थितियाँ एवं अन्य विशेषताऐं विकसित होती हैं। जिस स्थान का पर्यावरण स्वस्थ होता है वह देश उतना ही स्वस्थ एवं विकसित होता है। इसी मंशा से मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा अनुसार कोरोना वालेंटियर्स द्वारा अंकुर योजना अंतर्गत विकासखंड बडनगर, खाचरौद, तराना, महिदपुर उज्जैन एवं घटिया में वृक्षारोपण किया गया। उज्जैन में अंकुर योजना अंतर्गत दिव्यांग फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए त्रिवेणी, अशोका एवं फुलदार पौधो का रोपण किया गया इसमें म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय द्वारा दिव्यागों द्वारा किये गये पौधारोपण कार्यो की सराहना करते हुए पौधारोपण हेतु लोगों से जागरूक होने का आव्हान किया।
इस अवसर पर श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्व्यक, जिला समन्वयक एवं संस्था के पदाधिकारी एवं कोरोना वालेंटियर्स उपस्थित रहे। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था संकल्प समर्थ ऑर्गेनाइजेशन, सुरभि जन कल्याण समिति, देवी अवन्तिका सामाजिक युवा कल्याण समिति, तथा अन्य स्वैच्छिक संगठन एवं कोरोना वालेंटियर द्वारा अलग अलग स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
विकासखंड बडनगर में अंकुर योजना अंतर्गत ग्राम रूनीजा, मुंडत, गजनीखेडी एवं अमल तथा विकासखंड बडनगर में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा पौधारोपण किया गया। विकासखंड महिदपुर में अंकुर योजना अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक महिदपुर जिला उज्जैन की नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा त्रिवेणी बरगद नीम पिपल का पौधारोपण किया एवं पौधों को ट्री-गार्ड से सुरीक्षित किया कार्यक्रम के दौरान कोरोना वालैन्टियर महेश जोशी,श्रीमती उषा जोशी, श्रीमती सीमा अवस्थी नन्दकिशोर परमार, गोरव दशोरा विरेंद्र कुमरावत, महेश सोनी, आयुष जोशी, आदि उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर जिला उज्जैन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर गुरुकुल मानस एकेडमी महिदपुर रोड पर नीम का पौधा रोपण किया गया। विकासखंड घट्टिया में ग्राम कमेड, पानबिहार, बिहारिया, घटिया, गुराडिया, रूणजी एवं गडरौली में प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं कोरोना वालेंटियर्सद्वारा अंकुर येाजना अंतर्गत पौधारोपण किया गया। विकासखंड तराना में अंकुर योजना अंतर्गत स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास एवं शिक्षा समिति नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ढाबला हरदू ब्लॉक तराना जिला उज्जैन द्वारा नीम जामुन एवं सीताफल के पौधे रोपे गए इस मौके पर परामर्शदाता जगदीश राठौर सुभाष पाटीदार सुरेश परमार विक्रम ठाकुर व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा तिलकेश्वर महादेव मंदिर एवं द्वारकाधीश पीठ पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद महाराज एवं डॉ.प्रकाश आनंद भारती सुप्रीम कोर्ट बाबा के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड तराना समन्वयक धन सिंह धनगर मेंटर गब्बर बढ़ाल नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विमल पाटीदार छोटू यादव राजकुमार जायसवाल रविंद्र वर्मा नानावटी प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विकासखंड खाचरौद में अंकुर योजना अंतर्गत जन अभियान परिषद ब्लॉक खाचरोद में कोरोना वालेंटियर, प्रस्फुटन समिति सदस्यों द्वारा अपने अपने ग्राम में पौधारोपण किया गया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वालेंटियर्स जय नारायण शर्मा पर्यावरण के बारे में प्रति व्यक्ति एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्प दिलाया एवं जिसमें आम, निम, जामुन, बेलपत्र, जंगली जलेबी, अशोक, जामफल, नींबू, मीठा नीम एवं मोगरा आदि के पौधे लगाए गए।
Created On :   8 Jun 2021 2:05 PM IST