पब्लिक ट्रांसफार्मरों से बिल्डरों को बिजली देने का विरोध

Opposition to give electricity to builders from public transformers
पब्लिक ट्रांसफार्मरों से बिल्डरों को बिजली देने का विरोध
मुख्यमंत्री सचिवालय व महावितरण को निवेदन  पब्लिक ट्रांसफार्मरों से बिल्डरों को बिजली देने का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिल्डरों द्वारा बनाई जानेवाली फ्लैट स्कीमों के लिए स्वतंत्र ट्रांसफार्मर खड़ा करने का नियम है। शांतिनगर एरिया में कुछ बिल्डरों को पब्लिक ट्रांसफार्मरों से विद्युत आपूर्ति देने का कांग्रेस कमेटी के सचिव गोपाल यादव ने कड़ा विरोध किया है। शांति नगर वितरण केंद्र व बिनाकी सब स्टेशन के अभियंता की मिलिभगत से ये गोरखधंदा होने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग उन्होंने की है। नगर कांग्रेस कमेटी के सचिव गोपाल यादव ने कहा कि गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने से जगह-जगह लाइन ट्रीप होती है। आम उपभोक्ताआें को विद्युत आपूर्ति करने के  लिए जो ट्रांसफार्मर एरिया में लगे होते हैं, उसी ट्रांसफार्मरों से बिल्डरों को बिजली देने का काम शांतिनगर व बिनाकी सब स्टेशन के अभियंताआें के माध्यम से हो रहा है। शांति नगर एरिया में बिल्डरों द्वारा फ्लैट स्कीमें खड़ी की जा रही है। बिल्डर इसके लिए स्वतंत्र ट्रांसफार्मर खड़े नहीं करने का आरोप उन्होंने लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय व महावितरण के अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे को निवेदन देकर यह गोरखधंदा रोकने व जिम्मेदार अभियंताआें पर कार्रवाई करने की मांग की। लोड बढ़ने से पहले ही एरिया में आए दिन बिजली गुल होते रहती है। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के नामदेव धोतरकर, सुरेश चौधरी आदि शामिल थे।

Created On :   26 April 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story