- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अशोकनगर
- /
- प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को...
प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को ऑनलाइन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन
डिजिटल डेस्क, अशोकनगर । अशोकनगर जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय स्तर पर प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जाता था। कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते आयोजन नही हो पा रहा था। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत में ऑनलाईन/वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई की जाएगी। जुलाई माह के अंतिम शनिवार 25 जुलाई को ऑनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन श्री अखिलेश जोशी जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय अशोकनगर के निर्देशानुसार आयोजित की जाएगी। ऑनलाईन लोक अदालत में न्यायालयीन विचाराधीन मामले जैसे- विशेषकर, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, एन. आई. ए.-138 (चैक बाउंस) आदि अन्य समस्त प्रकार के सिविल एवं आपराधिक राजीनामें योग्य विचाराधीन मामले। लोक अदालत को सफल बनाने के लिये श्री अखिलेश जोशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने श्री राजेन्द्रसिंह ठाकुर, सचिव/एडीजे ने समस्त न्यायाधीशगणों/अधिवक्तागणों से आयोजित होने वाली लोक अदालत की सफलता के संबंध में चर्चा की। ऑनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत में कोविड-19 अंतर्गत जारी गाईडलाईन का पालन करते हुये लोक अदालत में रखे गये मामलों की सुनवाई ऑनलाईन/वीडियो कॉन्फ्रेंसिग या संचार तकनीकी के अन्य माध्यम से की जावेगी। उक्त लोक अदालत संबंधी जानकारी हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय अशोकनगर में श्री राजेन्द्रसिंह ठाकुर, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव महोदय तथा डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं तहसील न्यायालय चंदेरी एवं मुंगावली में तहसील विधिक सेवा समिति के अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
Created On :   24 July 2020 2:52 PM IST