- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अशोकनगर
- /
- जिले में गुरूवार को 12916 लोगों का...
जिले में गुरूवार को 12916 लोगों का हुआ टीकाकरण!
By - Bhaskar Hindi |30 July 2021 6:19 AM GMT
जिले में गुरूवार को 12916 लोगों का हुआ टीकाकरण!
डिजिटल डेस्क | अशोकनगर राज्य शासन से उपलब्ध वैक्सीन के आधार पर जिले को मिले 12800 के लक्ष्य के विरूद्ध जिले में गुरूवार को 12916 लोगों को कोरोना टीकाकरण अंतर्गत कोविशील्ड का प्रथम एवं दूसरा डोज का टीका लगाया गया।
जिसमें शहरी क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र 5359 लोगों को टीका लगा। जिले का वैक्सीनेशन का कुल प्रतिशत 100.91 प्रतिशत रहा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र अशोकनगर में 4592, चंदेरी में 2193, मुंगावली में 2711, ईसागढ में 2436 तथा शाढौरा में 984 लोगों को टीका लगा।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र अशोकनगर 106.79 प्रतिशत, चंदेरी में 87.72 प्रतिशत, मुंगावली में 108.44 प्रतिशत,ईसागढ में 97.44 प्रतिशत, शाढौरा में 98.40 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।
Created On :   30 July 2021 8:36 AM GMT
Next Story