रिश्वतखोर सरपंच को एक दिन की पुलिस कस्टडी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । तहसील के मुरगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत कोकड़कसा गांव में समाज मंदिर से लेकर साधु पदा नामक व्यक्ति के घर तक सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माणकार्य के चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए 75 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी की टीम ने गड़चिरोली में मुरगांव के सरपंच मारोती गेडाम को गिरफ्तार किया था। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने आरोपी को एक दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोकड़कसा गांव में समाज मंदिर से लेकर साधु पदा नामक व्यक्ति के घर तक सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माणकार्य के चेक पर शिकायतकर्ता ने सरपंच गेडाम से हस्ताक्षर मांगे। लेकिन धनादेश में हस्ताक्षर करने के लिए सरपंच गेडाम ने शिकायतकर्ता से 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ऐसे में शुक्रवार को शाम के समय गड़चिरोली के इंदिरा गांधी चौक में शिकायतकर्ता से सरपंच गेडाम 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने एक दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया।
Created On :   16 Jan 2023 2:35 PM IST