अब केवल ऑनलाइन हो रहा सहकारी समितियों का पंजीयन!

Now the registration of cooperative societies is happening online only!
अब केवल ऑनलाइन हो रहा सहकारी समितियों का पंजीयन!
समितियों का पंजीयन! अब केवल ऑनलाइन हो रहा सहकारी समितियों का पंजीयन!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जा रहा है। जिले में अभी तक 9 समितियों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। ऑनलाइन प्रक्रिया से समितियों का पंजीयन करवाने हेतु लोगों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि वर्तमान में समितियों का ऑफ लाइन पंजीयन बंद कर दिया गया है। समितियों के पंजीयन हेतु विभागीय ऑनलाईन पोर्टल http:icmis.mp.gov.in पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं।

पोर्टल पर नवीन संस्था का आवेदन करने हेतु आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर स्वयं एमपी ऑनलाईन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदक को पोर्टल पर अपना लॉग इन क्रिएट करना होगा। लॉग इन क्रिएट करने हेतु आधार से लिंक मोबाईल नंबर प्रविष्टि कर ओटीपी सत्यापन होगा। प्रस्तावित संस्था की जानकारी एवं प्रथम आवेदन की जानकारी भरकर पासवर्ड निर्मित करेगा। तत्पश्चात आवेदक का लॉगिन निर्मित हो जायेगा। अंशपूंजी का मूल्य दर्ज करके प्रस्तावित सदस्यों के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर तदर्थ कमेटी नामांकित कर दस्तावेज अपलोड कर अंशों का मूल्य एवं सदस्यता प्रवेश शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेगा।

आधार नंबर से वर्चुएल आईडी जनरेट होगा और आवेदक का ई-साईन कर आवेदन ऑनलाईन जमा करना होगा। विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही की जावेगी। कुछ कमियां होने पर पोर्टल पर दर्ज किया जावेगा। जिसकी सूचना एसएमएस से दी जावेगी। पंजीयन पोर्टल पर आवेदन मान्य होने पर पोर्टल से ही पंजीयन प्रमाण-पत्र जनरेट होगा। जिसमें डिजिटल हस्ताक्षर रहेंगे।

Created On :   1 Sept 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story