कोविड कमांड सेंटर पर नोडल एवं प्रभारी अधिकारी कर्मचारी नियुक्त!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री अशफाक अली द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर आगर में कोवीड कमांड सेंटर स्थापित किया गया है अपर कलेक्टर श्री अली द्वारा कोविड कमांड सेंटर हेतु डॉक्टर संजय शर्मा मोबाइल 94250 32 502 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज भास्कर एवं श्रम अधिकारी के बी मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है।
कोविड सेंटर पर डाटा एंट्री एवं दूरभाष समन्वय हेतु बीआरसी कार्यालय सहायक ऑपरेटर श्री अनिल डामोर 7828862665 एवं श्री ठाकुर 7999617166 की प्रातः 8 बजे से दोपहर 03 बजे तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त कर्मचारी संबंधित व्यक्ति से प्रतिदिन दूरभाष पर वीडियो कॉल के माध्यम से फॉलोअप लेगे टेली कॉलिंग पर कार्यरत कर्मचारी पॉजिटिव मरीज से होम आइसोलेशन की अवधि तक आरोग्य सेतु एप सार्थक एप पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अपडेट कराएंगे इसके साथ ही प्राप्त शिकायतों एवं कॉल का विवरण रजिस्टर में पंजीबद्ध करते हुए शिकायत का निराकरण भी दर्ज करेंगे एवं प्रतिदिन प्राप्त होने वाली कॉल का विवरण पंजी में संधारित कर तथा नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। उपरोक्त नियुक्त कर्मचारी प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मagनोज भास्कर मोबाइल नंबर 8770069172 के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे।
Created On :   24 April 2021 3:47 PM IST