गाडगेबाबा के बताए माार्ग पर चलने की आवश्यकता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गाडगेबाबा के बताए मार्ग पर चलने की आज अत्यंत आवश्यकता है। समाज बंधु पारंपारिक व्यवसाय में कुछ परिवर्तन कर अपना और समाज का कल्याण करें। उक्त विचार केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने व्यक्त किये। वे श्री संत गाडगे महाराज बहुद्देशीय विकास मंडल व म.रा. धोबी, परिट, वरठी सर्व भाषीय समाज महासंघ के तत्वावधान में गाडगे बाबा की जयंती पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर गडकरी के हाथों दिव्यांग, आर्थिक दृष्टि से कमजोर 210 समाज बंधुओं को स्वरोजगार के लिए गैस व इस्त्री का वितरण किया गया। रेशिमबाग स्थित जैन कलार समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में नितीन गडकरी ने धोबी समाज को उद्दयोग आदि के लिए मदद की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारंपरिक तरीके से इस्त्री करने से धोबी समाज को आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता लेकिन गैस पर प्रेस करने से प्रदूषण थमेगा और खर्च भी कम लगेगाा। एक कपड़े का खर्च 40 पैसे तक आएगा। इस अवसर पर विधायक मोहन मते, विधायक प्रवीण दटके, धोबी, परिट, वरठी सर्व भाषीय महासंघ के अध्यक्ष डी.डी. सोनटक्के, आशीष कदम, रूकेश मोतीकर, सुनील पवार, सचिन कदम, दयाशंकर क्षीरसागर, भैयाजी रोहनकर, अशोक क्षीरसागर, माणिक भोस्कर, आशीष निंबुरकर. संदीप खेडकर, संजय क्षीरसागर, राजकुमार आवलेकर, निरंजन नाकाडे, मयूर मस्के, उज्ज्वला कामरकर, रत्नमाला सोनटक्के, नंदा क्षीरसागर, जया मोतीकर, माया मोतीकर, रजनी क्षीरसागर, ज्योति खेडकर, प्रीति निंबुरकर उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना डी.डी. सोनटक्के ने रखी, संचालन डॉ. राजेश क्षीरसागर ने किया।
Created On :   28 Feb 2023 4:15 PM IST