पी जी कालेज में “रसायनशास्त्र में नया प्रचलन” विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का किया गया आयोजन!

National webinar organized on the new trend in chemistry in PG College!
पी जी कालेज में “रसायनशास्त्र में नया प्रचलन” विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का किया गया आयोजन!
पी जी कालेज में “रसायनशास्त्र में नया प्रचलन” विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का किया गया आयोजन!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वबैंक परियोजना के निर्देशानुसार शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में 31 मार्च 2021 को “रसायनशास्त्र में नया प्रचलन” (Recent Trends in Chemistry) विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे के संरक्षण में संयोजक डॉ. उषा सिंह विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग द्वारा, सह-संयोजक प्रो. राकेश पटले, प्रो. बाबा राहुल मेश्राम, प्रो. ताराचंद बड़घैया, प्रो. खिलेश्वर ठाकरे, प्रो. योगिता पटले रसायनशास्त्र के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे एवं विभागाध्यक्ष, डॉ. उषा सिंह द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलीत एवं माल्यार्पण कर डॉ. सीमा सुभेदार समाजशास्त्र द्वारा सरस्वती वंदन से किया गया ।

इस राष्ट्रीय वेबीनार की मुख्य वक्ता डॉ. चारू अरोरा एसोसिएट प्रोफेसर रसायनशास्त्र गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा हाई प्रेसर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (HPLC) विषय पर व्याख्यान तथा सह-वक्ता डॉ. राकेश चौरे विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र शासकीय एस.एस.पी. महाविद्यालय वारासिवनी द्वारा औषधि रसायन की उपयोगिता विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. राकेश पटले द्वारा तथा अभार प्रदर्शन प्रो. योगिता पटले द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकि सहयोग प्रो. रमेश विजयवार एवं श्री सेवंत ठाकरे का रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थान के प्राध्यापक विद्यार्थी एवं अन्य (लगभग 300 लोग) की ऑनलाईन सहभागिता रही।

Created On :   2 April 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story