कोरोना वायरस: दुकानदारों ने खींची लक्षमण रेखा, एक-एक कर दे रहे सामान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जहां कोरोना को लेकर पूरी दुनिया एहतियात बरत रही है वहीं सुरक्षा के लिहाज से शहर के कुछ दुकानदारों ने रस्सी का सहारा लिया है। दुकान की कुछ दूरी पर बंधी रस्सियां ग्राहकों को दूर रखने में कारगर साबित हो रही है। कोरोना का कहर इन दिनों पूरे देश में छाया हुआ है । सरकार ने पुरे देश को लॉकडाउन भी कर दिया है ,लेकिन इस बीच अत्यावश्यक सामग्री की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी है. ताकि लोगों को खाने-पीने की दिक्कतें न हो ।जिसमें किराना दुकान, मेडिकल स्टोर आदि खुले हैं। जहां हर रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं .।
दुकान के बाहर बनाई लक्ष्मण रेखा
दुकान में पहुंचनेवाला ग्राहक संक्रमित नहीं यह कहना गलत है। ऐसे में सावधानी बरतना ही बेहतर है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मानेवाड़ा, मनीष नगर , उदय नगर, शाहू नगर आदि इलाको में खुली दुकानदारों ने रस्सी बांधकर लक्ष्मण रेखा खींच ली है। दुकान से 2-3 मीटर की दूरी पर रस्सी बांधकर रखी हैं, ताकि भीड़ इकट्ठा न हो सके। यहां ग्राहक भी समझदारी दिखाते हुए पूरा-पूरा सहयोग कर रहे हैं और बारी-बारी से दुकानदारों तक पहुंच रहे हैं। मानेवाडा परिसर स्थित किराना व्यवसायी मयूर ढबाले ने बताया जिस दिन लॉकडाउन हुआ था, तब से ही हमने एहतियात बरतना शुरु कर दिया था. जल्दबाजी करने वाले ग्राहकों को समझाने पर वह भी समझ जाता है. यही-नही कुछ दुकानदारों नें काउंटर भी बड़ा कर दिया है ताकि ग्राहक दुकान के भीतर रखे सामान को आसानी से छू न सकें।
Created On :   27 March 2020 2:43 PM IST