आरेंज अलर्ट के बीच पानी का संकट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आगामी 26 अप्रैल को महापारेषण ने 33केवी फीडर, जो 132केवी मनसर सब स्टेशन, रामटेक से आती है, उस पर देखभाल व दुरुस्ती के लिए 3 घंटे (सुबह 8 से 11 बजे तक) शटडाउन लेने का निर्णय लिया है। महापारेषण के इस शटडाउन के कारण नागपुर महानगरपालिका के नवेगांव खैरी पंपिंग स्टेशन भी 26 अप्रैल को सुबह 8 से 11 बजे तक बंद रहेगा। नागपुर महानगरपालिका के नवेगांव खैरी पंपिंग स्टेशन से नागपुर शहर के गोरेवाड़ा स्थित पेंच-1, पेंच-2, पेंच-3 जलशुद्धिकरण केंद्र और गोरेवाड़ा तालाब सहित गोधनी स्थित पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र में कच्चे पानी की आपूर्ति शुद्धिकरण के लिए की जाती है। जिस कारण इन 3 घंटों में गोरेवाड़ा स्थित पेंच-1, पेंच-2, पेंच-3 जलशुद्धिकरण केंद्र और गोधनी स्थित पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र पूरी तरह बंद रहेगा। शहर के लगभग 34 जलकुंभ 3 घटों के लिए बाधित रहेगी।
नए जलकुंभ को मुख्य लाइन से जोड़ेंगे : उत्तर नागपुर क्षेत्र में जलापूर्ति सक्षम करने के उद्देश्य से नागपुर महानगरपालिका ने अमृत योजना के अंतर्गत सुगत नगर में नया जलकुंभ बनाया है। इस नए जलकुंभ को पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र की मुख्य पाइपलाइन को पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र-800 एमएम व्यास की मुख्य पाइपलाइन से जोड़ने के लिए नागपुर महानगरपालिका ने गोधनी पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र का 14 घंटे का शटडाउन बुधवार 26 अप्रैल को सुबह 8 से रात 10 बजे तक लेने का निर्णय िलया है। इस काम के दौरान नागपुर महानगरपालिका का गोधनी पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र पूरी तरह बंद रहेगा। जिस कारण आशीनगर जोन, लक्ष्मीनगर जोन, धरमपेठ जोन, हनुमाननगर जोन व नेहरूनगर जोन के 14 जलकुंभ, जिसमें नारा, नारी, जरीपटका, धंतोली, लक्ष्मीनगर, नालंदा नगर, श्रीनगर, ओंकार नगर-1,2, म्हालगी नगर जलकुंभर की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
पेंच 2 और 3 जलशुद्धिकरण केंद्र : लक्ष्मी नगर जोन (लक्ष्मी नगर जुने जलकुंभ, गायत्री नगर जलकुंभ, त्रिमूर्ति नगर जलकुंभ, प्रताप नगर जलकुंभ, खामला जलकुंभ, जयताला जलकुंभ, टाकली सिम जलकुंभ), धरमपेठ जोन (राम नगर-1 जलकुंभ, राम नगर -2 जलकुंभ, सेमिनरी हिल्स -1 जलकुंभ, सेमिनरी हिल्स -2 जलकुंभ, दाभा जलकुंभ, टेकड़ी वाड़ी जलकुंभ, रायफल लाइन, फुटाला लाइन, सिविल लाइन्स, आइबीएम लाइन) हनुमान नगर जोन (चिंचभवन जलकुंभ), गांधीबाग जोन ( सीताबर्डी-किला 1 जलकुंभ, सीताबर्डी-किला-2 जलकुंभ, किला महल जलकुंभ और बोरियापुरा जलकुंभ), मंगलवारी जोन (गिट्टीखदान जलकुंभ)।
16 जलकुंभ बाधित रहेंगे : नारा जलकुंभ, नारी/ जरीपटका जलकुंभ (आशी नगर जोन), धंतोली जलकुंभ (धरमपेठ जोन), लक्ष्मी नगर जलकुंभ (लक्ष्मी नगर जोन), नालंदा नगर, श्री नगर, ओंकार नगर 1 और 2 जलकुंभ , म्हालगी नगर जलकुंभ (हनुमान नगर जोन), सक्करदरा -1, सक्करदरा-2, सक्करदरा -3 जलकुंभ (नेहरू नगर जोन), हुड़केश्वर और नरसाला, बोकारा और गोधनी रेल्वे।
नवेगांव खैरी पंपिंग स्टेशन 3 घंटे बाधित रहेंगे 34 जलकुंभ : पेंच 1 जलशुद्धीकरण केंद्र : धरमपेठ जोन (गवर्नर हाउस -सीताबर्डी जलकुंभ), धंतोली जोन (वंजारी नगर -1 जलकुंभ, वंजारी नगर-2 जलकुंभ, रेशमबाग जलकुंभ और हनुमान नगर जलकुंभ), गांधीबाग जोन (गवर्नर हाउस-मेडिकल कॉलेज) सतरंजीपुरा जोन (गवर्नर हाउस - बोरियापुरा और सेंट्रल रेलवे) मंगलवारी जोन (गोरेवाड़ा जलकुंभ, गवर्नर हाउस-राजनगर जलकुंभ और गवर्नर हाउस-सदर)
Created On :   25 April 2023 11:47 AM IST