एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा-2020 तीन केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण संपन्न प्रथम पाली में 675 एवं द्वितीय पाली में 670 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 जिले में शान्तिपूर्ण संपन्न हुई। प्रारंभिक परीक्षा में 966 परीक्षार्थी सम्मिलित होना थे। जिसमें प्रथम पाली में 675 और द्वितीय पाली में 670 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रथम एवं द्वितीय पाली में क्रमष: 291 एवं 296 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में 3 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे तथा एक परीक्षा केन्द्र कोविड परीक्षार्थियों के लिये बनाया गया था। जिला मुख्यालय पर स्थापित परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 366 परीक्षार्थी में से प्रथम पाली में 258 उपस्थित एवं 108 अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 256 उपस्थित 110 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्र मॉडल स्कूल आगर में 300 परीक्षार्थियों को शामिल होना थे। जिसमें प्रथम पाली में 208 उपस्थित एवं 92 अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 207 उपस्थित 93 अनुपस्थित रहे। शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर में 300 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 209 उपस्थित एवं 91 अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में 207 उपस्थित 93 अनुपस्थित रहे। कोविड-19 पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिए बाबू जगजीवनराम छात्रावास में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था सुनिष्चित की गई थी। इस केन्द्र पर एक भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ।
परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रेनिंग एवं आक्सीमीटर से जांच की जिला मुख्यालय पर बनाये गये समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों की जांच थर्मल स्कैनर एवं आक्सीमीटर से करने के उपरांत ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया गया। वही कक्षों में प्रवेश के पूर्व जहां उनकी तलाशी ली गई वही आयोग के निर्धारित निर्देशानुसार बेल्ट, मोबाईल, जूते, मौजे सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को बाहर ही रखवाया गया। उड़न दस्ता ने सतत् परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया परीक्षा केन्द्रों की सतत निरीक्षण के लिए कलेक्टर अवधेष शर्मा द्वारा गठित उड़न दस्ता द्वारा निरन्तर केन्द्रों का भ्रमण कर निगरानी की गई। उड़न दस्ते में नियुक्त एसडीएम राजेन्द्र रघुवंषी एवं एसडीओपी ज्योति उमठ ने केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर परीक्षा की निगरानी की गई ।
Created On :   26 July 2021 1:02 PM IST