शैक्षणिक संस्थानों में बसंत पंचमी पर हुआ मां सरस्वती का पूजन

Mother Saraswati worshiped on Basant Panchami in educational institutions
शैक्षणिक संस्थानों में बसंत पंचमी पर हुआ मां सरस्वती का पूजन
देवेन्द्रनगर शैक्षणिक संस्थानों में बसंत पंचमी पर हुआ मां सरस्वती का पूजन

डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। बसंत पंचमी के अवसर पर नगर की शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विधिक-विधान के साथ पूजन किया गया। कई विद्यालयों में एक दिन पूर्व अखण्ड मानस पाठ किया गया। बसंत पंचमी के दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रार्थना की गई। हवन व पूर्णाहुति के साथ विद्यालयों में भण्डारा हुआ जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में हवन किया गया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्रनगर के परिसर में वीरेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन पर विगत 30 वर्षों से विद्या की देवी मां सरस्वती जयंती की पूर्व संध्या में रामचरितमानस पाठ की बैठकी व वाचन प्रारंभ किया गया। मानस पाठ के उपरांत द्वितीय दिवस बसंत पंचमी के दिन छोटे-छोटे, भाई-बहनों का विद्यारंभ संस्कार किया जाता है जिसमें भैया-बहिनों के द्वारा पूजा, हवन किया जाता है तथा उनके जिव्हा ओम बनाकर विद्यारंभ संस्कार को पूर्ण कराया जाता है। साथ ही पाटी पर लेखन करवा कर विद्या आरंभ की पहल कराई जाती है। विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम में आचार्य हरदास सोनी के मार्गदर्शन में मनमोहक झांकी संदीपनी आश्रम की बनाई गई। विद्यालय की बहिन संचिता मिश्रा के देशभक्ति गीतों ने परिसर में उपस्थितजनों को भावुक कर दिया। जिसमें विद्यालय के व्यवस्थापक रामखिलावन बागरी, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, परिषद प्रतिनिधि श्रीराम शुक्ला, सदस्य प्रमोद अग्रवाल, चंद्रपाल सोनी एवं कार्यक्रम में संस्था समिति सदस्य, पुनीत जयसवाल, निक्की, प्रशांत जैन, रविकांत चौबे, पत्रकारगण, प्रधानाचार्य शिवेंद्र नामदेव आचार्य, दीदीयां बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। 

Created On :   28 Jan 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story