कांग्रेस अधिवेशन के लिए 12 से ज्यादा एसी डोम ,दिल्ली-नागपुर से आईं लग्जरी गाडियां

More than 12 AC domes, luxury vehicles came from Delhi-Nagpur for Congress session
कांग्रेस अधिवेशन के लिए 12 से ज्यादा एसी डोम ,दिल्ली-नागपुर से आईं लग्जरी गाडियां
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अधिवेशन के लिए 12 से ज्यादा एसी डोम ,दिल्ली-नागपुर से आईं लग्जरी गाडियां

डिजिटल डेस्क, रायपुर। कांग्रेस के आज (शुक्रवार) से यहां शूरू हो रहे तीन दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने डेलीगेट्स का रायपुर पहुंचना शुरू हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी गुरूवार को यहां पहुंच गए हैं। सोनिया तथा राहुल गांधी शुक्रवार को ही यहां आएंगे। नवा रायपुर के मेलास्थल पर 12 से ज्यादा एयरकंडीशंड डोम तैयार किए गए हैं। इनकी कूलिंग क्षमता 350-350 एसी के बराबर है।  अधिवेशन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है। जिस डोम में सारे वीआईपी रहेंगे, उसमें बड़ा मंच बनाया गया है। यह थीम बेस्ड है।

मंच के आसपास ही 170 से ज्यादा एसी रहेंगे। भोजन डोम, बैठक डोम, मीडिया गैलरी सहित सभी डोम एयरकंडीशंड होंगे। अधिवेशन में तकरीबन 15 हजार लोगों के आने की संभावना है, उनके लिए 1500 से ज्यादा गाडिय़ों की व्यवस्था की गई है। नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें, सहित इन्दौर आदि बड़े शहरों से लग्जरी बसें भी मंगवाई गई हैं। दर्जनभर वॉल्वो समेत सब मिलाकर 800 छोटी-बड़ी बसें पहुंच चुकी हैं। 700 छोटी गाडिय़ों की व्यवस्था की गई है। इसमें ढाई सौ वीआईपी के लिए लग्जरी कारें भी शामिल हैं। वीआईपी की सुरक्षा और पायलट-फॉलो के रूप में 600 सरकारी गाडिय़ां रहेंगी।

बीस हजार लोगों का रोज खाना बनेगा

अधिवेशन में शामिल होने वाले लगभग 15 हजार सदस्य और ड्यूटी में लगे 5 हजार लोगों के लिए हाई-टी, लंच और डिनर रोजाना वहीं बनेगा। रोजाना 15 क्विंटल चावल बनेगा और 1 लाख रोटियां बनाई जाएंगी। 4 क्विंटल दाल रोज पकेगी और सब्जियों की खपत भी करीब 5 क्विंटल के आसपास होगी। अधिवेशन में देशभर से कांग्रेस नेता आएंगे, इसलिए मेनू में कई राज्यों की डिशें रखी गई हैं।

Created On :   23 Feb 2023 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story