- Home
- /
- बुलढाणा में क्षमता से अधिक...
बुलढाणा में क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोया जा रहा
डिजिटल डेस्क, खामगांव(बुलढाणा)। आए दिन खामगांव से काली-पीली धारक एवं एपे चालकोंव्दारा क्षमता से अधिक यात्रियों की यातायात जोरों पर दिखाई दे रही है। यदि भविष्य में किसी दुर्घटना में जीवित हानि के लिए कौन जिम्मेदार रहेगा? ऐसा सवाल नागरिकों व्दारा उपस्थित किया जा रहा है ।
बता दें कि यहां की नगर परिषद पुराने कार्यालय परिसर, रेल्वे स्टेशन के सामनेवाले मार्ग के बगल में काली-पीली धारक एवं एपे टैक्सी चालक अपने वाहन धड़ल्ले से खड़े करते हैं। यहां से निजी वाहनधारक खामगांव-नांदूरा, खामगांव-जलंब, खामगांव-माटरगांव, खामगांव-पि. राजा समेत परिसर के ग्रामीण अंचलों में यात्रियों की ठूंस-ठूंसकर यातायात करते हैं।
क्षमता से अधिक यात्रियों को भरने से बीच मार्ग में कभी कोई दुर्घटना होकर उसमे जीवित हानि हुई तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? ऐसी चर्चा परिसर के नागरिकों व्दारा की जा रही हैं। इसके अलावा काली-पीली एवं एपे टैक्सी चालकोंव्दारा सवारियां भरने के चक्कर में यहां के नगर परिषद कॉम्प्लेक्स से लेकर सुटाला परिसर तक बीच रास्तो में ही रूक-रूककर अपनी काली-पीली या एपे चालक यात्रियों को लेने अपने वाहन खड़े करते हैं। जिससे वाहन के पीछे से आनेवाला कोई वाहन सामने के वाहन से टकराकर कोई हादसा होने की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता। साथ ही कई बार यात्रियों को बिठाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रहे वाहनों को भी अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है जिससे दुर्घटनाएं भी होती ही रहती हैं।
Created On :   16 July 2022 5:25 PM IST