सरकारी योजनाओ मे ऋण उपलब्ध कराने के लिए नीमच में 25 अक्‍टूबर को मेगा शिविर!

Mega camp on October 25 in Neemuch to provide loans for government schemes!
सरकारी योजनाओ मे ऋण उपलब्ध कराने के लिए नीमच में 25 अक्‍टूबर को मेगा शिविर!
मेगा शिविर सरकारी योजनाओ मे ऋण उपलब्ध कराने के लिए नीमच में 25 अक्‍टूबर को मेगा शिविर!

डिजिटल डेस्क | नीमच आजादी का अमृत महोत्सव'''' के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक मे आउटरीच केम्प आयोजित किए जा रहे हैं। एलडीएम सुरेशचन्द्र यादव ने बताया,कि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम 16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक जिले मे आयोजित किया जा रहा हैं।

इसके तहत नीमच जिले मे मेगा केम्प 25 अक्टूबर 2021 सुबह 10:00 बजे टाउनहाल दशहरा मैदान नीमच मे आयोजित किया जा रहा है। इसमे सभी बैंको की सहभागिता से पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत ऋण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Created On :   22 Oct 2021 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story