रामनवमीं पर रामदरबार की तैयारियों के लेकर बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। रामनवमी के उपलक्ष्य में चैत्र प्रतिपदा से रामनवमी तक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीरामलीला समिति के द्वारा रामलील प्रागंण में रामदरबार का आयोजन किया जायेगा। आयोजित रामदरबार में पूजन के साथ नवहा परायण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। अंतिम दिन रामनवमी पर विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर रामलीला समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। आयोजन को लेकर आज १४ मार्च को रामलीला मैदान में रामदरबार के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के संरक्षक द्वारा पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी गई तथा व्यवस्थाओं के संबंध में समितियों के लोगों द्वारा चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गए तथा कहा कि गत वर्षाे से कहीं अधिक भव्यकार्यक्रम इस बार आयोजित होगा। आयोजित बैठक में विनोद मिश्रा प्रेमकुुमार पाण्डेय, बाबूराम तिवारी, लाल बहादुर चौबे, गोपाल स्वरूप तिवारी, प्रभा मिश्रा, प्रबल चौबे, महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, शोभा लाल रावत, रमेश पिडिहा, रमेश गुप्ता, मुनीम, विशाल यादव, संजय गुप्ता, महेन्द्र कुशवाहा अनिल गुप्ता, अवध तिवारी, बीरेन्द्र जैन, श्याम सुन्दर दीक्षित, जागेश्वर अवस्थी, रूबल पाण्डेय, जय राम पाठक, अजय कुमार यादव, राजबहादुर सिंह, बीरेन्द्र द्विवेदी, भूरे साहू, अज्जू, अरूण खटीक, अनिल बाल्मीक, रामू बाल्मीक, विजय बाल्मीक सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Created On :   16 March 2023 11:38 AM IST