गड़चिरोली के चांदाला और अलोनी में महुए का सड़वा जब्त
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। तहसील के चांदाला और अलोनी गांव के जंगल परिसर में शहर पुलिस ने खोज मुहिम चलाकर विभिन्न शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में हजारों रुपए का 7 क्विंटल महुआ सड़वा जब्त किया गया, जिसे ग्रामीणों की उपस्थिति में घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिराेली जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर चांदाला गांव बसा हुआ है। इस गांव में महुआ शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गयी है। यह गांव जिला मुख्यालय से काफी करीब होने से हर दिन गांव में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। ठीक उसी तरह अलोनी गांव भी जिला मुख्यालय से सटा हुआ है। इस गांव में भी शराबियों की भीड़ होने लगी है। शराब की बिक्री शुरू होने से गांव की कानून-व्यवस्था भंग होने लगी थी। खासकर गांव की महिलाओं व युवतियों को इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने तंग आकर पुलिस थाना पहुंचकर शराब विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के मिलते ही पुलिस ने मंगलवार की सुबह दोनों गांवों के शराब अड्डों पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 7 क्विंटल महुआ सड़वा जब्त किया गया।
Created On :   15 Feb 2023 3:12 PM IST