- Home
- /
- रामलीला के मंच पर भगवान शिव बने...
रामलीला के मंच पर भगवान शिव बने एक्टर की हार्टअटैक से मौत
डिजिटल डेस्क, जौनपुर। देश में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है। पहले नवरात्रे से शुरू हुए त्योहार दिवाली के बाद भाई-दूज तक चलते हैं। इस बीच देश में नए-नए उत्सव और आयोजन किए जाते हैं। उन्ही में से एक है रामलीला। रामलीला का आयोजन देश के कोने-कोने में बड़ी धूम-धाम से होता है, जहां विजयदशमी वाले दिन भगवान राम अच्छाई की बुराई पर जीत को दर्शाने के लिए रावण का वध करते हैं, लेकिन आपको यह सुनकर कैसा लगेगा कि रामलीला के मंच पर भगवान शिव की मृत्यु हो गई है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामलीला में भगवान शिव का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर ही हार्टअटैक से मौत से मौत हो गई है। रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव की भूमिका निभा रहे कलाकार को हार्टअटैक आया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले प्रदेश के अयोध्या और फतेहपुर जिले से भी रामलीला मंच पर कलाकार की हार्टअटैक से मौत हो गई थी।
गांव में पसरा सन्नाटा
यह मामला उत्तर प्रदेश के मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव का है। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। समिति ने रामलीला के मंचन को भी तत्काल स्थगित कर दिया। मृतक कलाकार का नाम राम प्रसाद उर्फ छब्बन और वह पिछले पांच साल से भोले शंकर की भूमिका निभा रहा है। इस पूरी घटना को एक युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि भगवान शंकर का वेश घारण किए कलाकार की आरती की जा रही है। इसी दौरान अचानक वह गश खा कर नीचे गिर गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर न होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामलीला समिति के सदस्य विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बेलासीन गांव में पिछले 52 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इसका संचालन पूर्व प्राचार्य डॉ. राम श्रृंगार शुक्ल कर रहे हैं। भगवान शंकर की भूमिका निभा रहे राम प्रसाद के निधन से पूरा रामलीला पंडाल व समिति के पदाधिकारी दुखी हैं. सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
Created On :   12 Oct 2022 11:46 AM IST