जयेश पुजारी की सेंट्रल जेल में रवानगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को बम से उड़ाने की धमकी देकर पहले 100 करोड़ और दोबारा 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी जयेश कांथा उर्फ जयेश पुजारी की सोमवार को पुलिस कस्टडी समाप्त होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत के तहत सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया। उसके बाद आरोपी जयेश को नागपुर की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। उधर पुलिस के तीन दस्ते मंगलुरु, बंगलुरु और कर्नाटक में जाकर सबूत जुटाने का कार्य किया है। जयेश पुजारी कर्नाटक के बेलगांव कारागृह में उम्रकैद की सजा भुगत रहा था। इस दौरान उसने इस साल जनवरी और मार्च माह में जेल के अंदर से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को बम से उड़ाने की धमकी उनके खामला स्थित कार्यालय में फोन कर दी। आरोपी जयेश ने अफसर पाशा के कहने पर यह धमकी दी थी। यह जानकारी जांच में पुलिस के सामने आई।
कई लोगों के लिए गए बयान
सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश पालवे के नेतृत्व में तीन पुलिस दस्ते कर्नाटक, बंगलुरु और मंग्लुरु गया था। जयेश जिस बेलगांव कारागृह में बंद था, वहां पर एक पुलिस दस्ते ने पहुंचकर कई लोगों का बयान लिया। जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए, उनमें अफसर पाशा, पाकिस्तानी कोया, पीएफआई संगठन के टी. नजीर आैर अब्दुल रहमान नामक अपराधी का समावेश है। जयेश को पैसे किसने पहुंचाया इस बारे में कुछ लोगों के बारे में पता लगा है। जयेश को पैसे भेजने वालों के बैंक खाते के विवरण पत्र की जानकारी पुलिस ने निकाली है। आगामी दो तीन दिन में एनआईए की टीम नागपुर आने की उम्मीद की जा रही है। एनआईए की टीम द्वारा जयेश पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। जानकारों के अनुसार इस मामले को अगर एनआईए की टीम जांच करेगी, तो वहीं जयेश की चार्जशीट को भी न्यायालय में पेश करेगी।
रजिया-मंजूला से पूछताछ में कई जानकारी आई सामने
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर पुलिस की टीम ने बंगलुरु में मंजूला आैर रजिया से पूछताछ की। पता चला है कि यह दोनों ही युवतियां जयेश पुजारी के संपर्क में थीं। दोनों ही युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। दोनों युवतियों से जयेश पुजारी के बारे में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगने की खबर है। मंजुला ने अनेक बार जयेश के मोबाईल को ‘रिचार्ज’ किया था। रजिया भी जयेश के संपर्क में थी। जयेश के कहने पर रजिया के बैंक खाते से उसे पैसे भेजे गए थे। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगने की बात कही जा रही है।
Created On :   25 April 2023 12:26 PM IST