- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- उज्जैन संभाग की बिजली आपूर्ति में...
उज्जैन संभाग की बिजली आपूर्ति में बढ़ोत्तरी... प्रतिदिन 23.55 घंटे तक आपूर्ति, शिकायतों में कमी -प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने ली तीन जिलों की जानकारी!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन संभाग की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बढोत्तरी हुई है। अब गैर कृषि उपभोक्ताओं के लिए प्रतिदिन 23 घंटे 55 मिनट की आपूर्ति हो रही है। वहीं सिंचाई के लिए 10 घंटे प्रतिदिन आपूर्ति व्यवस्था है।उपभोक्ता शिकायतों में भी आशातीत कमी देखने को मिली है।
उक्त जानकारी गुरुवार को उज्जैन संभाग के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर को सम्भागीय अधिकारियों द्वारा दी गई। वे गुरुवार को उज्जैन, आगर एवं शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहे। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि बिजली जरूरी सेवा में शामिल है।
बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए इंजीनियर एवं कर्मचारी हर संभव प्रयास किए जाए। बिजली देयकों का संग्रहण यानि राजस्व बढ़ाने के लिए भी गंभीरता से कार्य किए जाए, ताकि बकाया राशि क्रमशः घटे एवं प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण की स्थिति में सुधार हो। उन्होंने ट्रांसफार्मर पहुंचकर निरीक्षण किया। ट्रांसफार्मर की सेहत सुधार के लिए लागू सर्वे प्लानिंग एक्जिक्यूशन क्रास वेरिफिकेशन (स्पेक माड्यूल) की भी समीक्षा की।
इससे ट्रांसफार्मरों की सेहत सुधरेगी, लाइन लास घटेगा, उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति और भी अच्छी मिलेगी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि हर उपभोक्ता से देयकों की वसूली की जाए, अस्पतालों में आपूर्ति पर निगाह रखी जाए। इस अवसर पर उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे ने बताया कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। संभागीय मुख्यालय उज्जैन में औसत 23.55 घंटे, जिला मुख्यालयों में 23.53 घंटे, कृषि फीडरों पर प्रतिदिन 9.45 घंटे बिजली वितरण हो रहा है।
कृषि पर 10 घंटे बिजली वितरण होता है, कही मैंटेनेंस के लिए बिजली बंद रखने पर औसत 9.45 घंटे प्रतिदिन एवं गैर कृषि क्षेत्र में भी मैंटनेंस, स्थानीय निकायों की आवश्यकता एवं अन्य जरूरी कार्य से बिजली बंद रखने पर प्रतिदिन 23.53 से 23.55 घंटे औसत बिजली वितरण हो रहा है।
बिजली आपूर्ति की स्थिति पिछले वर्ष के करीब दस मिनट प्रतिदिन ज्यादा है। मुख्य अभियंता उज्जैन ने बताया कि संभाग के 210 वितरण केंद्रों की टीम रोज उपभोक्ताओं से संवाद कर बिजली सेवाओं की संतुष्टि का प्रति परीक्षण कर रही है।
Created On :   26 Feb 2021 1:46 PM IST