- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- जिले में 89 प्रतिशत लोगों को पहला...
जिले में 89 प्रतिशत लोगों को पहला और 26 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लगाया गया!

डिजिटल डेस्क | नीमच कोरोना कि संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में कोविड टीकाकरण निरंतर चल रह है। जिले में 23 सितम्बर को 95 वेक्सीन सेंटरों पर टीकाकरण हुआ। जहॉं बड़ी संख्या में पहले व् दूसरे डोज के लिए आमजनों ने टीका लगवाया है। 22 सितम्बर की स्थित में नीमच जिले के 89 प्रतिशत लोगो ने अपना पहला डोज पूरा कर लिया हे वही 26 प्रतिशत को दूसरा डोज पूर्ण हो चूका है|
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने सभी आमजनों से अपील कि है, कि जो टीके से वंचित है, वे सेंटर पर जाकर जिम्मेदारीपूर्वक टीका लगवा ले, कोई भी टीके से वंचित न रहे। कोरना से बचाव का एक मात्र उपाय टीका है जो सबको लगवाना है। यदि टीका लगने के बाद भी किसी को कोविड होता है, तो वह बिना किसी गंभीर समस्या के इस कोरोना जैसी महामारी से बच सकता है। टीका लगवाकर नीमच जिले को कोरोना से सुरक्षित रखना है। गुरुवार को नीमच शहर के 13 वेक्सीन सेंटरों पर टीके लगाये गए है।
Created On :   24 Sept 2021 1:46 PM IST