- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- कोरोना काल में महिलाओ को घर बैठे...
कोरोना काल में महिलाओ को घर बैठे मिल रहा काम "खुशियों की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना काल में महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो तथा उनकी आय में बढोत्तरी हो सके के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं को कागज के झोले एवं लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण स्टेट बैंक आफ इण्डिया व्दारा संचालित जिला मुख्यालय स्थित आर से टी में प्रारंभ किया है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस कार्य से प्रधानमंत्री जी के समग्र स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिल रहा है, बाजार में पालीथीन पैकेट्स के उपयोग को हत्सोसाहित करने का प्रयास किया जा रहा है, महिलाओं व्दारा पालीथीन के उपयोग के कारण नालियों के चोक होने तथा पालतू पशुओं के व्दारा खाने से होने वाली अकाल मौतों के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं का कहना है कि कोरोना काल में घर बैठे किम मिल रहा है, अनुपयोगी कागज खरीद कर लिफाफे एवं कागज के झोले तैयार कर रहे हैं, जब भी घर ग्रहस्थी के काम से फुर्सत मिलती है तो हम लोग तो काम करते ही हैं कार्य सहज एवं सरल होने से खाली समय में अन्य सदस्य भी सहयोग करते हैं, धीरे धीरे बाजार में मांग भी बढने लगी है, लगनेवाली सामग्री लेई आदि घर में ही तैयार कर लेते हैं।
Created On :   27 April 2021 3:11 PM IST