म.प्र जन अभियान परिषद के वालेंटियर लोगो की इम्युनिटी बढ़ाने हेतु घर घर जाकर कर रहे काढ़े का वितरण (खुशियों की दास्ताँ) कोरोना से बचने हेतु दे रहे समझाईश!
By - Bhaskar Hindi |14 Jun 2021 9:34 AM IST
म.प्र जन अभियान परिषद के वालेंटियर लोगो की इम्युनिटी बढ़ाने हेतु घर घर जाकर कर रहे काढ़े का वितरण (खुशियों की दास्ताँ) कोरोना से बचने हेतु दे रहे समझाईश!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के वालेंटियर संदीप राठौर एवं उनकी टीम के सदस्यो द्वारा विकासखंड सुसनेर के ग्राम मोड़ी में लोगो की इम्युनिटी बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय के काढे वितरण किया गया।
विकासखंड समन्वयक सत्यनारायण सोनी के मार्गदर्शन में वालेंटियर सारथी युवा मंडल अध्यक्ष जगदीश परमार, दुर्गेश सोलंकी, मोहन खतेडिया राकेश कुमार द्वारा नागरिको को कोरोना से बचाव हैतु मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग रखने, बार बार साबुन से हाथ धोना सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने की समझाईश दी गई।
साथ ही ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवाने की समझाईश दी गई
Created On :   14 Jun 2021 2:54 PM IST
Next Story