- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- आबकारी द्वारा अवैध शराब तश्करी के...
आबकारी द्वारा अवैध शराब तश्करी के विरूद्ध की गयी!
डिजिटल डेस्क | मण्डला जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अवैध जहरीली मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम द्वारा स्वयं आबकारी दल के साथ नैनपुर वृत्त के अन्तर्गत नैनपुर शहरी एवं इटका क्षेत्र संचालित संदिग्ध स्थानों, दकानों ढाबों एवं होटलों में छापामार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से संग्रहित 78 पाव देशी मदिरा, 18 पाव विदेशी मदिरा एवं 17 बोतल बीयर के जब्त किये गये। इस अपराध में संलिप्त 03 व्यक्तियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक शैली सैयाम, श्रीमति इन्दु उपाध्याय, गिरिजा धुर्वे तथा आबकारी मुख्य आरक्षक हरेसिंह, आबकारी आरक्षक बिहारी लाल साहू, रघुनाथ उईके, महेश पटेल, ईशुलाल, ममता बैरागी एवं शकुन्तला सैयाम उपस्थित रहे।
Created On :   7 Aug 2021 2:46 PM IST