- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- मैं भी कोरोना वॉलेंटियर - मैं...
मैं भी कोरोना वॉलेंटियर - मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान के तहत निरन्तर जन-जागरूकता की जा रही है!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन मप्र जनअभियान परिषद अंतर्गत “मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान के तत्वाधान में संस्था संकल्प समर्थ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा वार्ड 40 में सर्वे कर वेक्सीनेशन स्टाफ से समन्वय किया गया। संस्था की टीम द्वारा लगभग 40 लोगों का वेक्सीनेशन करवाया गया। गायत्री परिवार से कोरोना वॉरियर संध्या पुरोहित द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक सामग्री चाय, नाश्ता एवं दवाई, खाना, ब्रेड उपलब्ध करवाई जा रही है।
साथ ही मरीजों के परिजनों का मनोबल भी बढाया जा रहा है और साथ ही आमजन को वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचाया एवं वेक्सीनेशन करवाया। बिना मास्क घूमते, आवश्यक दूरी नहीं रखने पर ‘रोको टोको’ अभियान तहत मास्क लगाने एवं दूरी बनाये रखने हेतु सतत आग्रह किया जा रहा है। संस्था दिव्यांग फाउंडेशन से कोरोना वालेंटियर एवं वीरेन्द्र चौरडिया द्वारा वार्ड के लोगों में वेक्सीन लगवाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
संस्था ‘हम स्वस्थ तो उज्जैन स्वस्थ’ की मुहिम पर कार्य कर रही है एवं संस्था के प्रमोद मोबिया एवं संजय द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए दिव्यांगजनों की परिस्थिति जानकर उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास किया गया।
राज्य आनंद संस्थान से कोरोना वालेंटियर प्रवीण जोशी एवं सीपी जोशी द्वारा संक्रमित परिवारों के बीच जाकर कोविड-19 की सभी गाईड लाइन का पालन करते हुए उनसे कुशलक्षेम पूछी तथा मास्क, हैंडवॉश, सेनीटाईजर, फल आदि प्रदाय किये गये। वार्ड-9 में कोरोना वालेंटियर आशा सेन एवं सोनू सोलंकी द्वारा वेक्सीनेशन हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Created On :   12 May 2021 2:12 PM IST