गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 6.78 करोड़ रूपये के 75 विकास कार्यां का किया लोकार्पण-भूमिपूजन!

Home Minister Shri Tamradhwaj Sahu inaugurated 75 development works worth Rs 6.78 crore - Bhoomi Pujan!
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 6.78 करोड़ रूपये के 75 विकास कार्यां का किया लोकार्पण-भूमिपूजन!
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 6.78 करोड़ रूपये के 75 विकास कार्यां का किया लोकार्पण-भूमिपूजन!

डिजिटल डेस्क | गृह और लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज कोरिया जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह में जिले की जनता को 6 करोड़ 77 लाख 98 हजार रूपये की लागत से 75 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 4 करोड़ 3 लाख 47 हजार रूपये की लागत के 46 कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड 74 लाख 51 हजार रूपये की लागत के 29 कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरिया जिले के समेकित विकास के लिए संकल्पित है। आम आदमी तक मूलभूत सुविधाएं ले जाने और सभी का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

गृह मंत्री द्वारा लोकार्पित कार्यों में मुख्य रूप से 2 करोड़ 18 लाख रूपये के 20 मवेशी आश्रय स्थल, लगभग 80 लाख रूपये के पहुंच मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण, 20 लाख रूपये के नवीन ग्राम पंचायत सह उचित मूल्य दुकान, 12 लाख रूपये से अधिक की लागत से मल्टीयुटिलिटी सेंटर शामिल हैं। इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो, संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री आओ और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   5 July 2021 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story