सुरक्षा कवच रूपी टीके के दोनों डोज लगवाकर भयमुक्त हुए हेमराज "खुशियों की दास्तां"!

Hemraj became fearless after getting both doses of vaccine as a protective shield, Happy Tales!
सुरक्षा कवच रूपी टीके के दोनों डोज लगवाकर भयमुक्त हुए हेमराज "खुशियों की दास्तां"!
"खुशियों की दास्तां"! सुरक्षा कवच रूपी टीके के दोनों डोज लगवाकर भयमुक्त हुए हेमराज "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा आगर मालवा जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि जिले में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हो रहा है। वैक्सीनेशन केंद्रों पर युवा हो या बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से परिपूर्ण होकर जीवन रक्षक टिका लगवा रहे हैं। आगर मालवा इमली गली निवासी युवा हेमराज परमार ने पुराने चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर दूसरे डोज का टीका लगवाया है।

हेमराज ने कहा कि कोविड से जंग जितना है तो टीका जरुर लगवाना है। उन्होंने बताया कि अब मुझे दोनों डोज लग गए हैं। कोरोना के डर से मुक्ति मिली है। हेमराज कहते हैं की मुझे टीका लगने से किसी भी प्रकार की परेशानी नही हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं।madhya 

Created On :   1 Sept 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story