- Home
- /
- राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के तहत...
राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के तहत शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण
By - Bhaskar Hindi |17 Nov 2021 1:15 PM IST
नवजात शिशु सप्ताह राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के तहत शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जन-जागरूकता के लिए 15 से 21 नवंबर 2021 तक नवजात शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है। नीमच शहरी क्षेत्र ग्वालटोली, नीमच सिटी, पालसोड़ा, मनासा, डीकेन सहित ग्रामों में आशा, ए.एन.एम. द्वारा गृह भेंट के दौरान शिशुओ के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों के परिजनों को शिशु की उचित देखभाल, कंगारू मदर केयर विधि, माँ का दूध पिलाने के संबंध में समझाईश दी जा रही है। एसएनसीयू यूनिट में सभी स्टाफ व नवजात शिशुओं के परिजनों को भी जागरूक किया जा रहा है। नवजात शिशु सप्ताह के दौरान बच्चों का वजन लेना, निमोनिया से बचाव व लक्षण जागरूकता,तापमान लेने संबंधी कार्य किये जा रहे है।
Created On :   17 Nov 2021 6:10 PM IST
Next Story