स्ट्रीट वेंडर योजना की राशि से हरिलाल फिर से चालू करेगे अपनी किराने की दुकान "खुशियों की दास्तां"!

Harilal will restart his grocery store Tales of Happiness with the amount of Street Vendor Scheme!
स्ट्रीट वेंडर योजना की राशि से हरिलाल फिर से चालू करेगे अपनी किराने की दुकान "खुशियों की दास्तां"!
स्ट्रीट वेंडर योजना की राशि से हरिलाल फिर से चालू करेगे अपनी किराने की दुकान "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पथ विक्रेताओं का धंधा बंद हो गया था। इसमें भी सबसे अधिक मार छोटे-मोटे कार्य कर जीवन यापन करने वालों को झेलनी पड़ी थी। जिले के ग्राम मानकपुर निवासी हरिलाल राठौर भी उन्हीं लोगों में से एक थे जिनका लॉकडाउन के समय किराने की दुकान बंद हो गई थी। हरिलाल मानकपुर में किराने की छोटी सी दुकान लगाकरअपना जीवन यापन करते थे। वे कहते हैं कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी थीं। इस वजह से व्यवसाय हेतु जमा पूंजी भी घर खर्च में खत्म हो गई इस वजह से हरिलाल और उनके सभी घरवाले काफी परेशान हो गये थे। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाये।

लेकिन जब हरिलाल ने अखबार में स्ट्रीट वेंडर योजना के बारे में पढ़ा। उन्हें लगा कि इस योजना की मदद से वे अपने धंधे को न सिर्फ दोबारा प्रारम्भ कर सकेंगे बल्कि जो नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई भी कर सकेंगे। हरिलाल कहते हैं कि उन्होंने योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन दिया।

आवेदन देने के बाद उनका ऋण बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा आगर द्वारा स्वीकृत हुआ, हरिलाल का कहना है कि मंगलवार को जिला स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण एवं राहत राशि वितरण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हरिलाल को दस हजार रुपये का चेक दिया गया। चेक प्राप्त कर हरिलाल कहते हैं कि अब वे इस राशि से फिर से दुकान में सामान भरेगे। हरिलाल कहते हैं कि सरकार ने गरीबों का विशेष ध्यान रखा है।

कोरोनाकाल से उबरने में सरकार की ओर से मिली सहायता के लिये वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व जिला प्रशासन के आभारी रहेंगे।

Created On :   25 March 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story