स्नातक चुनाव : 106 उम्मीदवार मैदान में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की सीनेट की दस स्नातक सीटों के लिए 19 मार्च को चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में कुल 106 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। जिसमें पूर्व सदस्य विष्णू चांगदे, प्राध्यापक प्रशांत डेकाटे, शीलवंत मेश्राम और एड. मनमोहन बाजपेयी का भी समावेश है। विवि के ये चुनाव चर्चा में है। दरअसल नियमानुसार विवि के प्राधिकरणों का चुनावी कार्यक्रम सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के तीन माह पूर्व शुरू होना जरूरी है। साथ ही 30 नवंबर के पूर्व यह समाप्त भी होना चाहिए। इस नियम के अनुसार स्नातक सीटों की चुनावी प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होनी चाहिए थी, लेकिन विवि ने इसे 20 अक्टूबर को शुरू किया। 30 नवंबर को मतदान रखा। इस पर अनेक सदस्यों की आपत्ति के बाद विवि ने यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया। इसके बाद 11 दिसंबर को चुनाव रखा गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे के चलते इसे भी रद्द कर दिया गया। इसके बाद विवि ने 17 दिसंबर को चुनाव रखा। लेकिन हाई कोर्ट में पूर्व सदस्यों ने याचिका दायर की। जिसमें हाईकोर्ट ने कुलगुरु काे चुनावी कार्यक्रम से छेड़छाड़ के लिए फटकार लगाई। ऐसे में विवि ने 17 दिसंबर के चुनाव काे भी टाल दिया। इसके बाद नए सिरे से प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें 106 उम्मीदवारों के नामांकन आए है। 19 मार्च को मतदान और 21 मार्च को मतगणना होगी।
Created On :   28 Feb 2023 1:14 PM IST