हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया, राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं

Giving information in the assembly, Haryana Chief Minister said, there is no shortage of electricity in the state
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया, राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं
मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया, राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं
हाईलाइट
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया
  • राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं

डिडिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि बिजली की किल्लत से राज्य के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले भी बाजार दर पर बिजली खरीदी जाती थी। मुख्यमंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, बिजली संकट से बचने के लिए जिस दर पर बिजली मिलती थी, उसी दर से उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार राज्य के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देगी। बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी।

एक अन्य सवाल में खट्टर ने कहा कि खेल विभाग पूरे राज्य की मैपिंग कर रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि स्टेडियम कहां हैं और कहां जरूरत है।

भविष्य में किसी की मांग पर स्टेडियम नहीं बनेंगे बल्कि उस इलाके की जरूरत के हिसाब से बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग ने स्टेडियमों के रखरखाव के लिए 12.50 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस बजट को और बढ़ाया जाएगा।

 

आईएएनएस

Created On :   21 Dec 2021 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story