एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन होगा!

From April 1, there will be a Kovid vaccination for all citizens in the age group of over 45 years!
एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन होगा!
एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन होगा!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में अब एक अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस संबंध में आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के लिये समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को राष्ट्रीय मिशन संचालक स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश छवि भारद्वाज द्वारा निर्देश जारी किए है।

मिशन संचालक ने बताया कि टीकाकरण अभियान दूसरे चरण में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मोर्बिड नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार से हाल ही में प्राप्त निर्देशों के अनुसार अब एक अप्रैल, 2021 से प्रदेश के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है।

इस आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये को-मोर्बिड प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों से कहा गया है कि जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण एक अप्रैल, 2021 से करना शुरू करें। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर कर ली जायें।

Created On :   31 March 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story