Madhya Pradesh: भाजपा में एंट्री के बाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जालसाजी का मामला बंद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रहे एक मामले को बंद कर दिया है। इन सभी पर प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ कर गलत तरीके से जमीन बेचने का आरोप लगा था। एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी।
क्या कहा EOW ने?
EOW के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता, सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने 12 मार्च को दूसरी बार हमसे संपर्क किया और मामले की फिर से जांच करने की मांग की। इसके बाद हमने इस शिकायत को अपने ग्वालियर ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया और जांच के बाद हमने इस मामले को बंद कर दिया। EOW के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को सिंधिया और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे इस मामले को बंद किया गया है।
सबसे पहले 26 मार्च 2014 को दर्जा हुई थी शिकायत
EOW के अधिकारी ने कहा कि श्रीवास्तव ने अपनी नई शिकायत में आरोप लगाया था कि 2009 में सिंधिया और उनके परिवार ने रजिस्ट्री दस्तावेज में फर्जीवाड़ा करके उन्हें महलगांव में जमीन का एक टुकड़ा बेच दिया, जो 6,000 वर्गफुट से छोटा था और ओरिजिनल एग्रीमेंट से अलग था। अधिकारी ने कहा कि श्रीवास्तव ने सबसे पहले 26 मार्च 2014 को सिंधिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद मई 2018 में इसे बंद कर दिया गया था।
बता दें कि सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस छोड़ दी और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने भई इस्तीफा दे दिया और मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को सत्ता गवानी पड़ी।
Created On :   24 March 2020 4:36 PM IST