गुजरात में 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त

Foreign cigarettes worth Rs 17 crore seized in Gujarat
गुजरात में 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त
राज्य गुजरात में 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त
हाईलाइट
  • मैनचेस्टर ब्रांड की सिगरेट के 850 कार्टन जब्त किए

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अहमदाबाद के मुंद्रा बंदरगाह से 85,50,000 सिगरेट की छड़ों से भरा एक कंटेनर जब्त किया है। तस्करी कर लाई गईं सिगरेटों की कीमत 17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

डीआरआई-अहमदाबाद की टीम ने एक विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए मुंद्रा पोर्ट पर एक कंटेनर को रोका और मैनचेस्टर ब्रांड की सिगरेट के 850 कार्टन जब्त किए। डीआरआई ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। एजेंसी आयातक से पूछताछ कर रही है।

मुंद्रा पोर्ट पर तलाशी अभियान 11 अक्टूबर को चलाया गया था। चालू वित्तवर्ष में डीआरआई अब तक 100 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त कर चुकी है।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story