- Home
- /
- आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला...
आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया
डिजिटल डेस्क, विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है, जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में एक 34 वर्षीय नागरिक ने पिछले महीने आयरलैंड से वापसी की थी। जब उसका कोविड टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश के विजयनगरम जिले का शख्स 27 नवंबर को मुंबई के रास्ते विशाखापत्तनम आया था। उसने मुंबई हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था।
तब उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने के बाद दोबारा जब टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके सैंपल हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में भेजे गए थे। रविवार को मिली रिपोर्ट से पता चला कि वह नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं।
आंध्र प्रदेश में पहले मामले के साथ, भारत में अब ओमिक्रॉन के 34 मामले सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 17 मामले सामने आए हैं। दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में भी नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। प्रदेश के सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक डॉ. जी. हाइमावती ने कहा कि विदेश से लौटे कुल 15 नागरिकों का कोविड टेस्ट किया गया था।
सभी 15 के नमूने भेजे गए थे। उनमें से 10 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें एक की संख्या पॉजिटिव आई है।जन स्वास्थ्य निदेशक ने लोगों को सलाह दी कि वे घबराएं नहीं और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी सभी कोविड-19 सावधानियां बरतनी चाहिए।
(आईएएनएस)
Created On :   12 Dec 2021 3:30 PM IST