संर्पदश पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत!

Financial assistance has been approved for the family of the contact victim.
संर्पदश पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत!
आर्थिक सहायता संर्पदश पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत!

डिजिटल डेस्क | नीमच एसडीएम जावद श्री राजेन्‍द्रसिंह द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत ग्राम बांगरेड निवासी सुनील की खेत में कृषि कार्य करते समय सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक सुनील की वारिस पत्नि अनिता को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

Created On :   22 Oct 2021 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story