रंजिशन विवाद के चलते मारपीट 

Fight due to registration dispute
रंजिशन विवाद के चलते मारपीट 
पन्ना रंजिशन विवाद के चलते मारपीट 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर में पुरानी आपसी रंजिश के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी श्रीमती कल्लू बाई पति गौरीशंकर आदिवासी उम्र ३८ वर्ष निवासी रामपुर थाना अमानगंज द्वारा अपनी भतीजे कुं. चाहना पिता जुगल आदिवासी उम्र १९ वर्ष एवं देवरानी लक्ष्मी आदिवासी पति गौरीशंकर आदिवासी के साथ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक २९ अप्रैल को शाम को ०८ बजे वह अपने घर पर थी भतीजी चाहना की शादी की क्षय माटी का कार्यक्रम था। रिश्तेदारों को बैठाकर भोजन करवा रही थी तभी वंश परिवार के गरीबा आदिवासी पुरानी बुराई को लेकर उनके दरवाजे में आया तथा पति को गालियां देने लगा। भतीजी चाहना ने मना किया तो उसने एक लाठी उसकी दांई कलाई में मारी, एक लाठी पीठ में फिर कमर में मारी तथा फिर एक लाठी मारी जो सिर में पीछे तरफ से लगी। भतीजी चाहना और देवरानी लक्ष्मी बचाने लगी तो चाहना को भी लाठी से मारपीट की एवं लक्ष्मी के साथ मारपीट की। मौके पर पति गौरीशंकर एवं देवर जुगल आदिवासी ने बीच-बचाव किया। रात्रि होने से सीधे पन्ना अस्पताल इलाज के लिए चली गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी गरीबा आदिवासी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   2 May 2023 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story