चारवाही के जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद 

Explosive material recovered from Charwahi forest
चारवाही के जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद 
गड़चिरोली चारवाही के जंगल से विस्फोटक सामग्री बरामद 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  जिला पुलिस विभाग के सुरक्षाबलों के हाथ एक बार फिर बड़ी कामयाबी आयी है।   सी-60 जवानों ने धानोरा तहसील के कटेझरी-चारवाही जंगल परिसर में खाेज अभियान चलाकर नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक समेत अन्य सामग्री बरामद कर ली है। बम शोधक व नाशक दल के जवानों ने कार्रवाई के बाद घटनास्थल पर ही 2 ग्रेनेड नष्ट किए। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम साबित हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धानोरा तहसील के कटेझरी पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले कटेझरी-चारवाही जंगल परिसर में विशेष अभियान दल (सी-60) के जवान नक्सल खोज अभियान पर तैनात थे। इसी बीच घने जंगल में पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे नक्सलियों द्वारा विस्फोटक छुपाने की जानकारी जवानों को मिली।

जानकारी के मिलते ही जवानों ने बम शाेधक व नाशक दल के जवानों की मदद से जमीन में डम्प किया गया विस्फोटक सावधानी से बाहर निकाला।  इस समय जवानों ने 2 ग्रेनेड समेत 2 ग्रेनेड फायर कफ, वायर के 18 बंडल, ब्लास्टिंग के 5 स्टील डिब्बे, टूल कीट के साथ एक प्लास्टिक का डिब्बा, 4 वायर कटर, 7 ग्रेनेड माउंटिंग प्लेट, 20 नक्सली किताबें आदि नक्सल सामग्री बरामद कर ली। बीडीडीएस दल के जवानों की मदद से 2 ग्रेनेड घटनास्थल पर ही बड़ी ही सावधानी से नष्ट किए गए।  कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी स्वप्निल जाधव के नेतृत्व में कटेझरी पुलिस मदद केंद्र के जवानों व सी-60 जवानों ने की। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कटेझरी-चारवाही जंगल परिसर में नक्सल खोज अभियान को और अधिक तीव्र करने के आदेश दिए हैं। 
 
 

Created On :   15 Feb 2023 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story