- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- ड़ेंगू, मलेरिया रोकथाम के लिए शिविर...
ड़ेंगू, मलेरिया रोकथाम के लिए शिविर आयोजित 70 से अधिक मरीजों की जॉच व उपचार!
डिजिटल डेस्क | नीमच उप स्वास्थ्य केंद्र कौज्या और आंबा में आसपास के गांवों के लिए बुधवार को ड़ेंगू, मलेरिया रोकथाम के लिए मास सर्विलेंस कैंप का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मीणा ने जानकारी दी,कि ग्राम कौज्या और आंबा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आने वाले सभी रोगियों की चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निशुल्क जांच व जांच उपरांत आवश्यक सभी प्रकार की दवाइयां निशुल्क वितरित की गई।
शिविर में आने वाले रोगियों की शुगर की जांच, मलेरिया की जांच एवं अन्य सभी रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
शिविर में जन जागरूकता हेतु पोस्टर ,टेंप्लेट ,फ्लेक्स व मायकिंग के द्वारा ग्रामीण जन को डेंगू, मलेरिया ,चिकनगुनिया आदि से बचाने हेतु जागरूक किया गया। डॉक्टर मीणा द्वारा ग्रामीण जनों से अपील की गई, कि मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने हेतु घरों के आसपास पानी जमा न होने दें।
रात को धुंआ करें, मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, बुखार आने पर खून की जांच कराएं, शासकीय चिकित्सालय में यह सब सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध है। शिविर में 18 लोगों के मलेरिया जांच खून की जांच की गई। 6 रोगियों की शुगर जांच, 5 मरीज की बीपी जांच की गई और उन्हें उपचार किया गया। शिविर में दोपहर तक 70 से अधिक मरीजों की जांच व का उपचार ग्राम कौज्या में डॉक्टर अमित यादव द्वारा किया गया।
Created On :   27 Oct 2021 4:47 PM IST