- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डोर टू...
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डोर टू डोर केंपेन कर किया जा रहा है लोगों को जागरूक!
डिजिटल डेस्क | नीमच ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ में अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं पहुच कार्यक्रम अन्तर्गत गांव-गांव घर-घर तक पहुच सुनिश्चित कर, लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेन्टियर्स की आउटरीच टीमों के माध्यम से डोर-टू-डोर केंपेन चलाया जा रहा है, इस केंपेन के माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों को कानूनी रूप से जागरूक किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनी अधिकारों के संबंध में, वाहन चलाते समय कानूनी नियमों का पालन करने, गिरफ्तार व्यक्ति को गिरफ्तारी के पूर्व व पश्चात प्राप्त कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने, सरल सुलभ एवं मितव्ययी न्याय की प्राप्ति के लिये मध्यस्थता और लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निराकरण करवाने की प्रक्रिया एवं म.प्र.पीड़ित प्रतिकर योजना आदि योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार डोर टू डोर केंपेन के माध्यम से किया जा रहा है।
गुरूवार को पैरालीगल वालेन्टियर श्री राकेशसिंह परिहार एवं श्री हितेश जैन ने शास्त्री नगर, स्कीम नंबर-09 सत्यनारायण मंदिर के पास, पुरानी नगरपालिका क्षेत्र में, श्री मोहनलाल नागदा ने गांव उमाहेड़ा, गुलाबखेड़ी, मुण्डला, बोरदियाकला, बोरदियाखुर्द एवं पिपलिया मीर्च, श्री दिनेश राठौर ने गांव बत्तीसड़ी, उदाखेड़ा, महेशपुरिया, भाटखेड़ीखुर्द एवं हनुमंत्या में, श्री हरिसिंह ने सांकरियाखेड़ी, कोराखेड़ी, सुवासराखुर्द, सुवासराबुजुर्ग, पालरी, आमेरी, रूपपुरा में में डोर टू डोर केंपन कर, लोगों को जागरूक किया है।
Created On :   29 Oct 2021 2:26 PM IST