जिले मूँग की खरीदी पंजीयन 8 जून से शुरू मुख्यमंत्रीजी ने मूंग खरीदी हेतु पंजीयन केन्द्रों का किया शुभारम्भ!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से हरदा,सीहोर नरसिंहपुर देवास आदि जिलों के मूंग उत्पादक किसानों से चर्चा एवं मूंग ख़रीदी हेतु पंजीयन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्रीजी ने कहा प्रदेश में किसानों से मूँग की खरीदी हेतु किसान भाई 8 जून से अपना पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में भारत सरकार के सहयोग से ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिए मूँग की खरीदी का लक्ष्य और समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
मूँग का समर्थन मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विटंल निर्धारित किया गया है। आज 8 जून से मूंग खरीदी हेतु किसानों को पंजीयन प्रदेष के साथ ही आगर-मालवा जिले में प्रारंभ हो गया हैं। जिन किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल वर्ष खरीफ-2021 में उत्पादित की और समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाहते है वे अपना पंजीयन करवा सकते है। मूंग की खरीदी 16 जून से प्रारंभ होगी। मूंग का समर्थन मूल्य शासन द्वारा 7196/रु प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसाना अधिक जानकारी के लिए जिला नोडल एजेंसी कृषि कल्याण विभाग एव जिला ख़रीदी एजेंसी मार्कफेड/नेफेड से सम्पर्क कर सकते है स्थानीय वीडियों कक्ष में कलेक्टर अवधेश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत दीतूसिंह रणदे, सहकारिता विभाग सुरेश शर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी सहित मूंग उत्पादक किसान भी सम्मिलित हुए।
Created On :   9 Jun 2021 1:39 PM IST