यातायात संबंधी समस्या हल करने के जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश

District Magistrate issued orders to solve traffic related problems
यातायात संबंधी समस्या हल करने के जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
गोंदिया यातायात संबंधी समस्या हल करने के जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाले रेल मार्ग के कारण उत्तर एवं दक्षिण दिशा में विभाजीत गोंदिया शहर को जोड़ने वाले एकमात्र ओवर ब्रिज तथा कृष्णपुरा वार्ड एवं रेलटोली क्षेत्र को जोड़ने वाले रेलवे अंडर पास में दिन के समय यातायात जाम की समस्या निर्माण हो रही है। यातायात की समस्या को हल करने की दृष्टि से जिलाधिकारी नयना गुंडे ने शुक्रवार, 15 जुलाई को एक आदेश जारी कर उड़ान पुल एवं रेलवे अंडर पास मार्ग पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगायी गई है। इससे यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होने की उम्मीद हंै। हालांकि, एसटी बसें, निजी यात्री वाहन, एम्बुलेंस, स्कूल बसें,  अग्निशमन दल के वाहन, पुलिस वाहन एवं शासकीय मालकीयत के वाहनों को इसमें छूट दी गई है। 

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शहर को दो हिस्सों को जोड़ने वाले दो पुलों में से एक पुल जीर्ण हो जाने के कारण 2 मई 2022 को अधिसूचना जारी कर वह पुल आवागमन के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उसी प्रकार डाॅ. बाबासाहब आंबेडकर चौक से मरारटोली के दरमियान यातायात वर्तमान में उपयोग में आ रहे उड़ान पुल तथा कृष्णपुरा वार्ड एवं रेलटोली परिसर को जोड़ने वाले रेलवे अंडर पास से गुजरने वाले पादचारी नागरिकों, दोपहिया, तीपहिया एवं चौपहिया वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। जिसके कारण इन स्थानों पर यातायात में बार-बार बाधा निर्माण होती है। इसीलिए सुचारू यातायात की दृष्टि से उक्त निर्देश जारी किए गए है। निर्देश के मुताबिक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक इन मार्गों पर सभी प्रकार के मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों जैसे टेपों, ट्रक, टिप्पर, डंपर, ट्रेलर, मल्टीएक्सल वाहन, कंटेनर, जेसीबी मशीन, क्रेन, ट्रैक्टर आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग जिला यातायात शाखा के प्रभारी अधिकारी की सहायता से आवश्यक स्थानों पर सूचनात्मक यातायात चिह्न एवं बोर्ड लगाकर इस प्रतिबंधात्मक आदेश का प्रचार-प्रसार करें। ताकि बेवजह किसी को दंडित न होना पड़े।
 

Created On :   16 July 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story