जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित मंत्री श्री परमार एवं समिति सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से की सहभागिता!

District level Crisis Management Group meeting was held by Minister Shri Parmar and committee members through virtual medium!
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित मंत्री श्री परमार एवं समिति सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से की सहभागिता!
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित मंत्री श्री परमार एवं समिति सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से की सहभागिता!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा आगर-मालवा जिले में कोरोना का कम होता प्रभाव तथा राज्य शासन के निर्देशानुसार एक जून 2021 से क्रमबद्ध तरीके से कोरोना कर्फ्यू अनलॉक किए जाने हेतु स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री एवं कोविड-19 प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार की अध्यक्षता में आज रविवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद सिंह बरखेड़ी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम मंत्री श्री परमार ने आगर-मालवा जिले में नये एक भी कोविड-19 केस नहीं आने पर स्थानीय प्रशासन, जिले की जनता एवं कोविड-19 संबंधी सर्वे कार्य में लगे सेवकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी के अथक प्रयासों एवं मेहनत तथा जनता के सकारात्मक सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है।

जिले की जनता से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा आगे भी हैं, ताकि कोरोना संक्रमण हमेशा नियंत्रण में रहे और जिला केरोना मुक्त हो। कोविड-19 संक्रमण के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही न करें। सभी नागरिक कोरोना अनुकूल व्यवहार फेस मास्क कवर का उपयोग करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोना एवं सैनेटाईज करना आदि का पालन करें और स्वयं तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण जरूर करवाएं।

बैठक में समिति के सदस्यों ने मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग, मंत्रालय द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में जारी नवीन दिशा-निर्देशों को सहमति प्रदान की गई। जो 1 जून से सम्पूर्ण आगर-मालवा जिले में प्रभावशील होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ आगर जिले में भी प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा। जो शनिवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार प्रात: 06:00 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में नाइट कर्फ्यू रात्रि दस बजे से प्रात: छह बजे तक प्रभावशील रहेगा।

Created On :   31 May 2021 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story