60 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 334 हुई 29 मई को 24 सेंपल कोरोना पाजेटिव आए!

Discharge done to 60 patients, number of active patients increased to 334, 24 sample corona positive came on May 29!
60 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 334 हुई 29 मई को 24 सेंपल कोरोना पाजेटिव आए!
60 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 334 हुई 29 मई को 24 सेंपल कोरोना पाजेटिव आए!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट 29 मई को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 24 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 334 हो गई है। 29 मई को 60 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है। अच्छी बात यह है कि अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में 29 मई 2021 तक कुल 8996 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 8600 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 29 मई तक 63 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना पाजेटिव 334 मरीजों में से 283 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 6 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 37 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 8 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

बालाघाट जिले में 29 मई 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 36 हजार 300 सेंपल लिए जा चुके हैं। जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 57 मरीज भर्ती हैं। 29 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1211 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 29 मई को 1198 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

Created On :   31 May 2021 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story