केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत द्वारा खाचरोद में डिजिटल एक्स-रे मशीन और 5 बेड आईसीयू के मेडिकल उपकरणों का लोकार्पण किया गया!

Digital X-ray machine and medical equipments of 5 bed ICU were inaugurated by Union Minister Shri Gehlot at Khachrod!
केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत द्वारा खाचरोद में डिजिटल एक्स-रे मशीन और 5 बेड आईसीयू के मेडिकल उपकरणों का लोकार्पण किया गया!
केंद्रीय मंत्री श्री गहलोत द्वारा खाचरोद में डिजिटल एक्स-रे मशीन और 5 बेड आईसीयू के मेडिकल उपकरणों का लोकार्पण किया गया!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन शुक्रवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री थावरचंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य में खाचरोद के सिविल अस्पताल में एलिम्को के सीएसआर फंड से प्रदत 25 लाख रुपए की लागत से खरीदे गए डिजिटल एक्स-रे मशीन और 5 बेड आईसीयू के मेडिकल उपकरणों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नागदा खाचरोद श्री दिलीपसिंह शेखावत और श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला भी कार्यक्रम में मौजूद थेI मंत्री श्री गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि निश्चित रूप से खाचरोद के सिविल अस्पताल का आधुनिकरण हुआ है।

अस्पताल में आमजन के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां चिकित्सकीय सुविधाओं की जो कमी काफी समय से महसूस हो रही थी उन्हें सरकार ने पूरा करने का प्रयास किया है। इन उपकरणों का उपयोग सुव्यवस्थित तरीके से आमजन की सेवा में किया जाए तथा यहां आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मंत्री श्री गहलोत ने अस्पताल के स्टाफ को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। मंत्री डॉ यादव ने कहा कि खाचरोद के सिविल अस्पताल में समस्त प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई है। आईसीयू अस्पताल की आत्मा होता है। सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए खाचरोद तथा आसपास के सभी क्षेत्रों के निवासी टीकाकरण जरूर करवाएं। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि परिवार में जब कोई विपदा आती है तो परिवार को संबल देने का कार्य बुजुर्ग करते हैं। ऐसे ही हमारे बुजुर्ग केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत हैं, जिनके मार्गदर्शन में कोरोना काल के दौरान हम सभी प्रभावी रूप से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कर सके। और अब खाचरोद के सिविल अस्पताल में आधुनिक उपकरणों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अब खाचरोद के निवासियों को आधुनिक उपचार के लिए उज्जैन नहीं जाना पड़ेगा। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सांसद ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।

Created On :   12 Jun 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story