दहेज में कार और नकदी की डिमांड, केस दर्ज

Demand for car and cash in dowry, case registered
दहेज में कार और नकदी की डिमांड, केस दर्ज
छिंदवाड़ा दहेज में कार और नकदी की डिमांड, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा का मामला सामने आया है। पीडि़त महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने दो परिवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिवनी प्राणमोती की एक पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने चारगांव प्रहलाद निवासी पीडि़ता की शिकायत पर पति के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पहला मामला

एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि छह माह पूर्व प्रिया वर्मा का विवाह खान कॉलोनी निवासी अमित वर्मा से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से पति अमित व उसकी मां व दोनों बहनें दहेज में कार और सात लाख रुपए नकदी की डिमांड कर उसे परेशान करने लगे। परामर्श केन्द्र में भी दंपती के बीच समझौता नहीं हो सका। पीडि़ता की शिकायत पर अमित समेत चार लोगों के खिलाफ धारा ४९८ ए, दहेज अधिनियम की धारा ३/४ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरा मामला

चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि चारगांव प्रहलाद निवासी विनोद कोलारे की साल २०१४-१५ में कंचन से शादी हुई थी। दंपती की सात साल की बेटी भी है। शादी के बाद से मायके से दहेज कम लाने और घरेलू बातों को लेकर विनोद अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक प्रताडि़त करता आ रहा है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने विनोद के खिलाफ धारा ४९८ ए, दहेज अधिनियम की धारा ३/४, २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   15 March 2023 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story