राजनीति: हरियाणा रेखा शर्मा ने विनेश फोगाट और कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- 'उनकी सोच राजनीतिक थी'

हरियाणा रेखा शर्मा ने विनेश फोगाट और कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- उनकी सोच राजनीतिक थी
हरियाणा के जींद में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा शनिवार को भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य हनुमान जन्मोत्सव एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

जींद, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के जींद में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा शनिवार को भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य हनुमान जन्मोत्सव एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

इस दौरान रेखा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट जब सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थीं, तब यह स्पष्ट था कि उनकी मंशा राजनीतिक थी और वह कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने जुलाना से विधायक का चुनाव जीता, लेकिन यह नहीं लगता कि खिलाड़ियों ने उन्हें विशेष रूप से वोट दिया। शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस ने विनेश का समर्थन किया, जिसके कारण हरियाणा में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों को पता था कि ड्रामा क्यों रचा जा रहा है।

रेखा शर्मा ने कहा कि जब वह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने विनेश को फोन किया था। लेकिन विनेश ने बातचीत के लिए टेबल पर आने की बजाय प्रदर्शन को प्राथमिकता दी।

उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी सड़कों पर थे, तब उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनकी सोच राजनीतिक थी।

भाजपा नेता ने विनेश फोगाट को एक खिलाड़ी के रूप में सम्मान देने की बात कही और कहा कि भाजपा ने हमेशा खिलाड़ियों का मान-सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम विनेश का एक स्पोर्ट्सपर्सन के रूप में मान-सम्मान करते हैं, चाहे वह अब कांग्रेस में क्यों न हो। कांग्रेस को भाजपा से सीखना चाहिए कि खिलाड़ियों का सम्मान कैसे किया जाता है।

कुछ खिलाड़ी यह कह रहे हैं कि विनेश फोगाट को मिले सम्मान के बाद हारे हुए खिलाड़ियों को भी समान सम्मान दिया जाना चाहिए। बीजेपी सरकार उन खिलाड़ियों के बारे में भी विचार करेगी, जो अब तक सम्मान से वंचित रह गए हैं।

उन्होंने आशंका जताई कि कांग्रेस पूरे देश में विपक्ष के रूप में खत्म न हो जाए। अंत में, शर्मा ने कहा कि बीजेपी अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम करती रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 April 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story